गर्मियों
के आते ही बच्चों का मन होता है,कि वह अपने पेरेंट्स के साथ वेकेशन पर कहीं जाये और वहाँ पर वह ढेर सारी मस्ती करें। ऐसे ही कुछ हमारे पेरेंट्स गर्मियों की छुटियाँ आने से पहले अपने बच्चों के साथ वेकेशन मनाने की तैयारी मैं जुट जाते हैं,कि वह उनके वेकेशन को नया और कुछ खास कैसे बनाये। लेकिन जब वह वेकेशन से वापस आते हैं ,तो उनके चेहरे पर मासूमियत और उदासी सीछा जाती हैं। वेकेशन की सारी मस्ती को वह भूल जाते हैं, और उदास सा महसूस करते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहें जो बच्चों के वेकेशन से वापस आने पर खुशी महसूस होगी -
चेकिंग -आप अपने बच्चे के बर्ताव की जाँच करें ,और मौका मिलने पर उनके साथ बैठ कर वह कैसा महसूस कर रहें हैं ,उसकी चर्चा करें। इससे आप उनके मन की बातों को आसानी से जान सकेंगे और आपके लिए यह मददगार होगा ,और आपके बच्चे को भी खुशी मिलेंगी।

source
बच्चों के साथ जुड़े रहें -बच्चों से जुड़े रहने के लिए कुछ फन एक्टिविटीज़ फैमिली के साथ करें ,जिससे उनको खुशी मिलेंगी। इसके लिए आपको अपना कुछ समय अपने बच्चों के साथ बिताना होगा। आप आर्ट कम्पीटीशन या स्क्रैपबुक उनके साथ कर सकते हैं। स्क्रैपबुक मेंलगेफोटोग्राफ्सकी आप अपनेबच्चे सेपेंटिंगकरवायेंइससेबच्चेकोखुशीमिलेंगी।
बच्चो की बातों को सुने -
source
आप अपने बच्चों की बातों को सुने की वह आप से क्या एक्सपेक्ट कर रहे हैं , इससे आप अपने बच्चे की फीलिंग्स और उनके अनुभव को महसूस कर सकते हैं। आप के बच्चे के अंदर वेकेशन की सारी यादें ,मस्ती और बीच के पास बोटिंग की यादें ताज़ी हो जाएँगी। आप उनको अपने घर से दूर किसी अलग पार्क में ले जाये जिससे उनको खुशी मिले और वो वेकेशन की सारी यादों को ताजा कर सकें।
बच्चों को लाड -प्यार दें -वेकेशन से आने के बाद बच्चों को थोड़ा सा भी मन पढाई के तरफ नहीं हो पाता ,वो अपने होमवर्क भी नहीं करते। उनको आप लाड प्यार से समझाएं , उनसे प्यार से होमवर्क करने को कहे साथ ही साथ होमवर्क करने पर कुछ हॉट चॉक्लेट्स उनके पसंदीदा डिशेस का ऑफर दें। इससे वह कुछ ज्यादा ही खुश महसूस करेंगे और वह अपना ध्यान पढ़ाई पर वापस लगा सकेंगे।

source
दिनचर्या में कैसें लाये-वेकेशन से आने के बाद बच्चों के अंदर वेकेशन की मस्ती और लेट से सो कर उठना आदतसीहोजातीहैं , इससेनिजातपानेकेलिएआपकोउनकोकुछएक्स्ट्रासमय आईपैडया टीवीपर गेम खेलनेकेलिएअनुमतिदें। पुनर्निर्देशनउन्हेंजल्दीउनकीदिनचर्यामेंवापसलानेमेंमददकरेगा।